The Lallantop
Logo

परीक्षा पर चर्चा: पीएम ने कहा 'PUBG वाला है क्या' और निशाने पर आ गई बच्चे की मम्मी

PUBG वाले लड़के की मम्मी के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप.

Advertisement
सोशल मीडिया कमाल की जगह है. यहां किया हुआ कोई काम वेस्ट नहीं होता, सब काम आ जाता है. अब देखिए. मधुमिता सेनगुप्ता जी का भी काम आ रहा है. ये नाम आपने पहली बार नहीं सुना है. लेकिन ये दिमाग से निकल गया होगा, ‘पबजी पंच’ की हंसी के चलते. सोशल मीडिया पर एक से एक धुरंधर बैठे हैं. खोजी ट्विटरबाजों ने मम्मी जी को खोजा और ये भी बताया कि मधुमिता जी खुद ‘माइक्रोसॉफ्ट एक्सपर्ट ट्रेनर’ हैं. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चुने जाने की जानकारी भी मैम ने ट्विटर पर दी थी. पूरा माजरा समझने के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement