ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में दिये एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किये जाने पर एक ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट की आलोचना की है. कोड क्रिकेट नाम के संस्थान ने पैट कमिंस को मिसक़ोट किया था (Pat Cummins Champions Trophy India Misquote). अब कमिंस ने कहा है- 'मैंने कभी ऐसा कुछ कहा ही नहीं.' पैट कमिंस ने बीते दिनों Yahoo Sports को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ये अच्छी बात है कि टूर्नामेंट जारी रह सकता है. लेकिन ज़ाहिर है कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का बहुत बड़ा फ़ायदा मिल रहा है. देखें वीडियो.
भारत के खिलाफ दिए बयान से पलटे पैट कमिंस? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को खूब सुनाया
Pat Cummins Misquote: Champions Trophy में भारत को लेकर उन्होंने बयान दिया था. लेकिन किसी और के बयान को उनका बताकर पेश किया गया.
Advertisement
Advertisement
Advertisement