The Lallantop
Logo

ओलंपिक्स मेडल जीतते ही TTE से अधिकारी बन गए Swapnil Kusale, 9 साल तक करना पड़ा इंतज़ार

अब इंडियन रेलवे के TTE Swapnil Kusale OSD होंगे. इससे पहले उनकी कोच Deepali Deshpande ने आरोप लगाया था कि बार-बार मांग के बावजूद उनका प्रमोशन नहीं हो पा रहा था.

Advertisement

इंडियन शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक्स (Paris Olympics 2024) में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) 2015 से सेंट्रल रेलवे के साथ भी काम कर रहे हैं. पेरिस में सफलता के बाद अब उनका प्रमोशन भी हुआ है. हालांकि, इस प्रमोशन के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं. क्या है पूरा मसला, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement