जब पंकज उधास को न्यूयॉर्क में अफ़ग़ान टैक्सी वाले ने उन्हीं की ग़ज़ल सुनाई
पंकज की गज़ल सुनकर रो पड़े थे राज कपूर.
Advertisement
पंकज उधास. ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ हो, या ‘चुपके चुपके सखियों से’ गाकर आपके दिल में उतरने वाले. गजलकार. शराब पर लिखी गजलों को भी गाया. खूब मशहूर हुईं. 1962 में जब इंडिया और चीन के बीच जंग छिड़ी हुई थी, पंकज को एक स्टेज प्रोग्राम गाने का मौका मिला. 11 साल के पंकज ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाया था. इसे सुनकर लोग सेंटी हो गए. इस गाने के बदले ऑडियंस में से किसी ने इनाम के तौर पर उन्हें 51 रुपए दिए थे. रोचक इंसान के कई रोचक किस्से आपको मिल जाएंगे अगर आप ये वीडियो देख लेंगे.
Advertisement
Advertisement