सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, मार्टिन क्रो, सनथ जयसूर्या, लांस क्लूज़नर, ग्लेन मैकग्रा, मिचल स्टार्क और केन विलियमसन. क्रिकेट के इन दिग्गजों में एक चीज कॉमन है. ये सभी वनडे वर्ल्ड कप में अलग-अलग समय पर ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ रहे हैं. बाद के दौर में इसे MVP यानी ‘मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर’ भी कहा जाने लगा. देखें वीडियो.