‘भइयाजी सुपरहिट' फिल्म में इतने सारे किरदार कि एक पर कॉन्सेंट्रेट ही नहीं कर पाएंगे
जितनी मेहनत डायलॉग में की है, उसका आधा भी अगर कहानी में करते, तो एक कायदे की फिल्म बन सकती थी.
Advertisement
भैया जी सुपरहिट. होंगे कि नहीं, ये कंफर्म नहीं था इसलिए फिल्म का नाम ही ‘भइयाजी सुपरहिट’ रख दिया गया. ‘यमला पगला दीवाना 3’ और ‘मोहल्ला अस्सी’ के बाद 2018 में रिलीज़ होने ये वाली ये सनी देओल की तीसरी फिल्म है. लेटेस्ट वाली फिल्म हमने देखी है और बता रहे हैं कि कैसा रहा इसे देखने का एक्सपीरियंस.
Advertisement
Advertisement