The Lallantop
Logo

मेसी के साथ खेलने वाले एमबाप्पे, रोनाल्डो के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं!

''एमबाप्पे के लिए रोनाल्डो सब कुछ हैं.''

Advertisement

किलियन एमबाप्पे. कमाल का खिलाड़ी. एक ऐसा प्लेयर जिसका नाम अब रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गजों की श्रेणी में लिया जाने लगा है. वजह, पिछले कुछ समय और खासकर फीफा विश्व कप 2022 के दौरान किया गया उनका प्रदर्शन है. 18 दिसंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में तो एमबाप्पे ने अकेले दम पर मेसी के विश्व कप जीतने के सपने को लगभग तोड़ ही दिया था.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement