कैप्टन राजीव लाल की कहानी जिन्होंने उत्तराखंड आपदा में बचाव कार्य करते हुए जान गंवा दी
15500 फीट ऊपर चोटी पर हेलिकॉप्टर उतारा था, केदारनाथ आपदा के वक़्त भी बहुत काम किया था.
उत्तराखंड इस वक़्त बाढ़ के कगार पर खड़ा है. तेज बारिश और बादलों के फटने की वजह से वहां कई इलाके पानी में डूब गए हैं और लोग वहां फंसे हुए हैं.उत्तराखंड में बाढ़ के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ये ऊपर से जा रही तारों में फंसा और क्रैश होते ही भभके में उड़ गया. उसमें तीन लोग मौजूद थे. तीनों ही इस हादसे में बच नहीं सके. उनमें से एक थे पायलट कैप्टन लाल.