सासाराम रेप केस, जिसे लोग कठुआ रेप केस के जवाब में पेश कर रहे हैं
सासाराम के रेपिस्ट के लिए कोई तिरंगा लेकर नहीं उतरा था.
Advertisement
इस मुल्क को न जाने क्या हो गया है. पहले सिर्फ औरतें सेफ नहीं थी. अब बच्चियों तक को नहीं बख्शा जा रहा. इधर कुछ दिनों से लगातार ऐसी ख़बरें आ रही हैं जिनमें किसी दरिंदे की हवस का निशाना कोई बच्ची रही. कठुआ की मासूम बच्ची का ज़ख्म अभी ताज़ा ही था कि बिहार के सासाराम में भी ऐसा कुछ हो गया. रोहतास जिले के करगहर में एक छह साल की बच्ची के साथ रेप हुआ. ये घटना जितना व्यथित करती है, उतना ही गुस्सा भी दिलाती है
Advertisement
Advertisement