भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई कृणाल पंड्या. हार्दिक के वनडे डेब्यू के काफी वक्त बाद आखिरकार कृणाल को भी इंडिया की वनडे कैप मिली. कृणाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से डेब्यू किया. और इस डेब्यू पर ही उन्होंने धाकड़ रिकॉर्ड सेट कर दिया. सिर्फ 26 गेंदों पर फिफ्टी मारने के साथ ही कृणाल, डेब्यू पर सबसे तेज फिफ्टी मारने वाले बल्लेबाज बन गए. देखिए वीडियो.
इंग्लैंड के खिलाफ कृणाल पांड्या अपनी डेब्यू पारी में ही टॉम करन से क्यों उलझ गए?
कृणाल 31 गेंदों पर 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement