The Lallantop
Logo

सूरज बड़जात्या ने बताए सलमान खान के स्क्रीन नेम 'प्रेम' से जुड़े कई राज़

इंट्रेस्टिंग बात ये है कि प्रेम सलमान से पहले भी था, उनके बिना भी था!

Advertisement
‘प्रेम’ शब्द का पर्यायवाची बताइए? इश्क, लव, प्यार, मुहब्बत… आदि आदि… रुकिए एक और भी है– सलमान खान. क्यों? क्योंकि भले ही सलमान खान बॉलीवुड में ‘सलमान भाई’ कहलाते हों मगर फिल्मों में उनकी बड़ी पहचान ‘प्रेम’ नाम से ही है. और इसका क्रेडिट जाता है फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या को. सलमान को ये स्क्रीन नेम उन्हीं से मिला है. हाल ही में बड़जात्या ने अपने एक इंटरव्यू में ‘प्रेम’ नाम से जुड़े कई राज़ बताए. आपको जानना है? तो वीडियो देखिए, सब पता चल जाना है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement