The Lallantop
Logo

कन्नड़ की सबसे बड़ी फिल्म कहने की सॉलिड वजहें हैं

इस फिल्म को बाहुबली की टक्कर का कहा जा रहा है.

Advertisement
KGF माने ‘कोलार गोल्ड फील्ड्स.’ लंबा नाम भूल जाओ. शॉर्टकट केजीएफ याद रखो. ये फिल्म कन्नड़ फिल्म दो पार्ट्स में आ रही है. पहले पार्ट का ट्रेलर रिलीज हुआ है और यूट्यूब पर धुंआधार देखा जा रहा है. हालांकि इन व्यूज़ से फिल्म को नहीं आंकना चाहिए. अच्छे ट्रेलर व्यूज़ और अच्छी ओपेनिंग के बाद ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान तीसरे दिन भरभराकर बैठ गई. और KGF का मुकाबला ट्रेलर व्यूज़ के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली ‘ज़ीरो’ से रहेगा. दोनों 21 दिसंबर को रिलीज हो रही हैं. वीडियो में जानिए क्या ख़ास है इस फिल्म में.

Advertisement
Advertisement
Advertisement