The Lallantop
Logo

जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ ICC से 'मजेदार' अपील की है

जावेद मियांदाद की बात सुनकर उन पर गुस्सा नहीं, हंसी आएगी.

Advertisement
जावेद मियांदाद. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़. अपने बयानों से हेडलाइंस में बने रहते हैं, एक बार फिर वही किया है. बयान दिया है भारत के खिलाफ. जावेद ने ICC से सिफारिश की है कि वो भारत में किसी भी टीम को खेलने की अनुमति न दे. हाल ही में पाकिस्तान में 10 साल बाद किसी होम सीरीज़ का आयोजन हुआ था. इसमें श्रीलंका की टीम ने यहां आकर दो टेस्ट खेले. मतलब जिनके देश में खुद 10 साल से बैन लगा था, वो कह रहे हैं भारत में खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है. इससे बड़ी आयरनी क्या होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement