The Lallantop
Logo

रोहित-भरत ने 'छीना' एक विकेट तो बुमराह का ऐसा बदला, पूरा इंग्लैंड रो दिया!

जसप्रीत बुमराह. इंडिया के प्रीमियम पेस बोलर. बुमराह लगातार अपनी बोलिंग से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं. हैदराबाद में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह. इंडिया के प्रीमियम पेस बोलर. बुमराह लगातार अपनी बोलिंग से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहते हैं. हैदराबाद में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट में भी ऐसा ही हुआ. टेस्ट के तीसरा दिन बुमराह ने कमाल की बोलिंग की. हालांकि इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा से एक चूक भी हुई लेकिन बुमराह ने अगले ही ओवर में उसे भी सुधार दिया. बात इंग्लैंड की दूसरी पारी के 17वें ओवर की है. बुमराह के सामने बेन डकेट थे. अराउंड द विकेट आए बुमराह ने लेंथ बॉल फेंकी. गेंद पड़कर तेजी से अंदर आई और डकेट क्रीज़ में पकड़े गए. गेंद सीधे जाकर उनके पिछले पैर पर लगी. बुमराह ने LBW की जोरदार अपील की. लेकिन अंपायर ने नकार दिया. देखें वीडियो.

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement