महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है. अब रुतुराज गायकवाड़ इस टीम की कमान संभाल रहे हैं. कम से कम ऑफ़िशली तो ऐसा ही है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है? कोई नहीं जानता. तभी तो IPL2024 के पहले ही मैच में विरेंदर सहवाग ने इसी बात पर सुरेश रैना की मौज ले ली. बात CSKvsRCB मैच के 13वें ओवर की है. रैना और सहवाग कॉमेंट्री कर रहे थे. रैना लगातार गायकवाड़ की कप्तानी की तारीफ कर रहे थे. दरअसल RCB इस मैच में एक वक्त बिना विकेट खोए 41 रन बना चुकी थी. लेकिन अगले 40 रन में टीम ने पांच विकेट गंवा दिए. देखें वीडियो.
CSK का कप्तान कौन, कॉमेंट्री करते हुए सहवाग और रैना अपस में भिड़ गए!
CSK का कप्तान कौन. इस बात को लेकर विरेंदर सहवाग ने कॉमेंट्री में सुरेश रैना की सही मौज ले ली