आरसीबी गर्ल दीपिका घोष ने लेटर के ज़रिए बताया, लोगों ने कितना परेशान कर दिया है
IPL मैच में नजर आई आरसीबी गर्ल के साथ क्या हुआ?
Advertisement
4 मई 2019 के दिन IPL में बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच मैच हुआ. IPL से बाहर होने से पहले बेंगलुरू का ये आखिरी लीग मैच था. इस मैच के बाद बेंगलुरू की टीम से ज्यादा अटेंशन मिली स्टैंड्स पर बैठी एक लड़की को. वो आरसीबी को चीयर कर रही थी. मैच के दौरान वो बड़े स्क्रीन पर कई बार दिखाई गईं. सोशल मीडिया पर इस लड़की की तस्वीर के साथ खूब मीम बने. लेकिन देखते ही देखते लोगों ने लड़की का नाम और आईडी सब ढूंढ निकाली. नतीजा ये रहा कि एक ही रात में उनके लाखों फॉलोवर्स बढ़ गए. ये सिक्के का एक पहलू है, सिक्के का दूसरा पहलू बहुत खतरनाक है. दीपिका को अटेंशन तो मिली, लेकिन वो इससे बहुत परेशान हैं. कई लोग उन्हें गंदी-गंदी बातें लिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में दीपिका के साथ जो भी चीजें हुई हैं, उन्होंने एक चिट्ठी के ज़रिए सामने रखी है.
Advertisement
Advertisement