The Lallantop
Logo

पद्मावती रिलीज़ होगी कि नहीं, अब ऐसे डिसाइड होगा

पद्मावती बैन कराने के लिए वोटिंग हो रही है, करोगे.

Advertisement
पद्मावती के नाम पर राजपूत आन-बान-शान के ठेकेदार एक तरफ हैं, जो चाहते हैं कि हर हाल में इसकी रिलीज़ रुकनी चाहिए. दूसरी तरफ वो लोग हैं जो चाहते हैं कि फिल्म देखी जाए, फिर बहस हो. प्रसून जोशी भी हैं जो कह रहे हैं कि भंसाली ने फलाने को तो फिल्म दिखा दी, लेकिन हमें नहीं पूछा. मध्यप्रदेश के मामा हैं, राजस्थान की बुआ हैं, बंगाल की दीदी भी हैं, जिनकी अपने-अपने राज्यों में फिल्म रिलीज़ को लेकर राय है.इन सबसे अलग कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर रायता फैला रखा है. वो चाहते हैं कि अब कोर्ट नहीं, लोग फैसला करें कि फिल्म रिलीज़ होगी या नहीं. ऐसे खुराफाती लोगों ने एक पोल तैयार किया है, जिसमें लोगों को शामिल होने के लिए कहा जा रहा है. वॉट्सऐप पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें 'पद्मावती' की रिलीज़ पर वोटिंग की बात लिखी है. पूरा माजरा वीडियो में देखिए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement