किसने दिया था इंक़लाब जिंदाबाद का नारा, जो अंग्रेजी हुकूमत के लिए खौफ़ बन गया था?
कहानी 'इंक़लाब जिंदाबाद' की, जिसे क्रांति का सबसे ताकतवर नारा माना जाता है.
Advertisement
8 अप्रैल 1929. दिल्ली की लेजिस्लेटिव असेम्बली. असेम्बली में जोरदार धमाके की आवाज़ आई. वहां स्मोक बम फूटे थे. इसी के साथ कुछ पैम्फलेट भी वहां गिरे. साथ ही आवाजें सुनाई दीं. एक ही नारा लग रहा था. 'इंक़लाब जिंदाबाद.' ये पहली बार नहीं था. जब इंक़लाब जिंदाबाद का नारा गूंजा था. लेकिन इस एक घटना ने इसे अमर ज़रूर कर दिया. तो पहली बार कब लगा था इंक़लाब जिंदाबाद का नारा? देखिए वीडियो में.
Advertisement
Advertisement