भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ में से तीन टेस्ट हो चुके हैं. पिच पर कोई विवाद हो नहीं पा रहा था. फिर आया चौथा टेस्ट. टेस्ट से तक़रीबन दो दिन पहले. टीम के वाइस कैप्टन ऑली पोप ने कहा था कि ये एक इंट्रेस्टिंग पिच है. लगता नहीं कि इस पर बहुत सारे रन बनेंगे. लेकिन अब मेहमानों ने रांची की पिच देखते ही रुदन शुरू कर दिया. पहले दिन लंच तक तो ये रुलाई जोर-जोर से फूट पड़ी. आख़िर क्या है पूरी ख़बर, जानने के लिए देखिए वीडियो.
रांची टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले ही क्यों रोने लगे अंग्रेज?
Ranchi Test के पहले ही दिन England वालों का Pitch को लेकर रोना शुरू हो गया है. पहले Ollie Pope फिर Ben Stokes और अब पूर्व कप्तान Michael Vaughan की पिच को लेकर प्रतिक्रिया आई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement