शर्मनाक. एक शब्द में बताना हो तो भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की बैटिंग के लिए शर्मनाक ही ठीक होगा. हैदराबाद टेस्ट की चौथी पारी, भारत को जीत के लिए कुल 231 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 202 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गजों से कुछ नहीं हो पाया. ना तो ये लोग डिफेंसिव बैटिंग कर पाए और ना ही अटैकिंग. भारत ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त ली थी. लेकिन ये किसी काम नहीं आई. ऑली पोप ने 196 रन की बेहतरीन पारी खेली. और टीम इंडिया ने मैच गंवा दिया. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोप की खूब तारीफ़ की. देखें वीडियो.
शर्मनाक! ऐसी हार के बाद अपनी ही टीम को कायर क्यों बता गए रोहित शर्मा?
शर्मनाक. एक शब्द में बताना हो तो भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत की बैटिंग के लिए शर्मनाक ही ठीक होगा. हैदराबाद टेस्ट की चौथी पारी, भारत को जीत के लिए कुल 231 रन बनाने थे. लेकिन टीम इंडिया 202 रन ही बना पाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement