कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय कैम्पेन का आगाज़ हो गया है. शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम, ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी के वक्त एक ऐसी घटना घटी. जिस पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ स्टंप होकर भी पवेलियन क्यों नहीं लौटी शेफाली वर्मा?
क्या कहते हैं स्टंपिंग के नियम?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. भारत ने चौथे ओवर में ही स्मृति मांधना के रूप में एक बड़ा विकेट गंवा दिया. इसके बाद शफाली वर्मा ने विकेटकीपर यास्तिका भाटिया के साथ 43 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन इसी दौरान पारी के नौवें ओवर में जब शफाली बल्लेबाज़ी कर रही थीं, तभी कप्तान ने ताहिला मैक्ग्रा को गेंद थमा दी.
वो गेंदबाज़ी करने आईं और शफाली वर्मा उन पर बरस पड़ी. उन्होंने ओवर की पहली तीनों गेंदों को चौकों के लिए पहुंचाया. इसके बाद ओवर की चौथे गेंद पर उन्होंने फिर से दो रन लेकर स्ट्राइक को अपने पास ही रखा. इसके बाद आई वो गेंद जिस पर शैफाली क्रीज़ से बाहर रहीं, विकेटकीपर ने गिल्लियां उड़ा दीं. लेकिन फिर भी उन्हें आउट नहीं दिया गया. देखिए वीडियो.
Advertisement