करण थापर और नरेंद्र मोदी के बीच उस दिन कैमरे के पीछे क्या बात हुई ?
मोदी की पत्रकारों से दोस्ती दुश्मनी की कहानी
करण थापर. देश के एक बड़े पत्रकार. उन्होंने इस देश के लगभग सभी बड़े लोगों का इंटरव्यू लिया. उन्हीं में से एक था नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू. जो उन्होंने गुजरात में लिया था. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. करण थापर का एक इंटरव्यू मोदी ने बीच में ही छोड़ दिया था. जो आज भी चर्चा में रहता है. अपनी किताब में करण थापर ने उस इंटरव्यू के आगे-पीछे हुए घटनाक्रम का ब्यौरा दिया है. सुनते हैं मोदी और थापर से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा