The Lallantop
Logo

पाकिस्तानी क्रिकेटर को किसने जहर दिया?

पाकिस्तान क्रिकेट से एक और सनसनीखेज दावा आया है.

 पाकिस्तान क्रिकेट से एक और सनसनीखेज दावा आया है. पूर्व ओपनर इमरान नज़ीर का कहना है कि उन्हें खेलने के दिनों में जहर दिया गया था. जिससे उन्हें बहुत दिक्कतें हुईं और आठ से दस साल तक उनके जोड़ों का इलाज कराना पड़ा.नज़ीर के मुताबिक उन्हें 'मर्करी' दिया गया था, जिसे उन्होंने 'धीमा जहर' करार दिया. नज़ीर के मुताबिक उन्हें एक वक्त में ये भी डर लगा था, कि कहीं वह बिस्तर ना पकड़ लें. 41 साल के हो चुके नज़ीर ने 1999 से 2012 के बीच, पाकिस्तान के लिए आठ टेस्ट, 79 वनडे और 25 T20I मैच खेले थे.देखिए वीडियो.