The Lallantop
Logo

U19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और रवि बिश्नोई के अलावा 3 और खिलाड़ी लिस्ट में हैं

सबसे ज्यादा रन और विकेट में तो अपने प्लेयर ही टॉप पर रहे.

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप पूरा हो चुका है. फाइनल में भारत को हराकर बांग्लादेश ने पहली बार टाइटल जीता. अंडर-19 वर्ल्ड कप हार-जीत से ज्यादा इस लिहाज़ से अहम होता है कि इस मंच से देशों को जेन-नेक्स्ट प्लेयर मिलते हैं. जैसे कि हमें मिले भी हैं- कैफ, युवराज, विराट, शिखर, जडेजा. ये सारे अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही तो निकले थे. इस बार भी कुछ ऐसे खिलाड़ी निकले हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में बड़ा दम दिखाया. हमने परफॉर्मेंस और फैक्ट के बेसिस पर अलग-अलग टीमों से ऐसे पांच नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, जो आगे चलकर क्रिकेट वर्ल्ड में ‘नेक्स्ट बिग थिंग’ बनने का दम रखते हैं.