ये दशक पूरा होने में चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने इस दशक की महिला और पुरुष टीम चुनी है. तीनों फॉर्मेट के लिए. यानी कि टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए. दशक की वनडे और टी20 पुरुष टीम की कमान दी गई है महेंद्र सिंह धोनी को. टी20 टीम में उनके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. यानी कुल चार भारतीय खिलाड़ी. क्रिस गेल को रोहित शर्मा के साथ ओपनर चुना गया है. नंबर 3 पर आरोन फिंच, 4 पर कोहली, 5 पर एबी डीविलियर्स, फिर मैक्सवेल और नंबर 7 पर धोनी. कीरोन पोलार्ड टीम में ऑलराउंडर हैं. बुमराह के साथ लसिथ मलिंगा टीम की पेस बैट्री हैं. जबका राशिद खान स्पिनर. देखिए वीडियो.
ICC ने किस वनडे और टी20 टीम में धोनी को जगह और कप्तानी, दोनों दे दी?
ICC की चुनी इन टीमों में इंडिया से और कौन-कौन है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement