The Lallantop
Logo

हॉन्ग कॉन्ग फिल्मों का ये सुपरस्टार 5,265 करोड़ की पूरी दौलत दान कर रहा है

चाऊ युन फैट अपनी दौलत दान करने पर क्यों उतर आए ?

Advertisement
63 बरस के चाऊ युन फैट. हॉन्ग कॉन्ग के बहुत बड़े फिल्म स्टार हैं. पिछले 40 साल से इस पेशे में हैं. खूब सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं इन्होंने. इनकी फिल्म ‘क्राउचिंग टाइगर हिडन ड्रेगन’ 2001 ऑस्कर में 10 कैटगरी में नॉमिनेट हुई थी. इसने चार ऑस्कर अवॉर्ड भी जीते थे. इतना पैसा, इतना नाम और इतना टैलंट होने पर भी चाऊ एकदम सिंपल जिंदगी जीने के लिए मशहूर हैं. अब ये अपनी सारी धन संपदा दान करने वाले हैं. वीडियो में जानिए चाऊ की जिंदगी के बारे में.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement