The Lallantop
Logo

हैप्पी फिर भाग गई लेकिन इस बार उसे चीन और पाकिस्तान मिलकर ढूंढ़ेंगे

‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी

Advertisement
2016 में एक हैप्पनिंग सी रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म आई थी- ‘हैप्पी भाग जाएगी’. डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, अभय देओल और अली फज़ल के लीड रोल्स वाली ये फिल्म लिमिटेड बजट और कम प्रमोशन के बावजूद हिट रही थी. इसे कहा गया स्लीपर हिट. फिल्म के मेकर्स ने इस सफलता को भुनाने के लिए बिना समय खराब किए इसका सीक्वल अनाउंस कर दिया. इसे नाम दिया गया ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’. 25 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement