क्या गुजरात में भाजपा का रायता फैल रहा है?
पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियां तो हो रही हैं, मगर वो करंट नहीं दिखाई दे रहा है.
Advertisement
गुजरात चुनाव कवरेज पर निकली दी लल्लनटॉप की टीम पहुंची राजकोट. चुनाव के चार दिन पहले गुजरात की फिजा कुछ बदली-बदली नजर आ रही है. सीएसडीएस के सर्वे ने अलग बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. सट्टा बाजार की स्थिति भी बदली-बदली सी है. पाटीदार बेल्ट में भी लड़ाई टफ नजर आ रही है. जो बुजुर्ग पाटीदार हैं वो बीजेपी की तरफ नजर आ रहे हैं, वहीं युवा पाटीदार कुछ-कुछ हार्दिक को समर्थन देते नजर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियां तो हो रही हैं, मगर वो करंट नहीं दिखाई दे रहा है. देखने वाला होगा कि आगे कैसा रहता है गुजरात का मूड.
Advertisement
Advertisement