इंटरनेट हो गया है स्लो या धीमा तो कैसे पता चलेगा? अब आप कहोगे कि पहले अपनी इंग्लिश ठीक करो फिर बताना. स्लो या धीमा तो एक बात हुई. तो बात ऐसी है जनाब कि जब इंटरनेट की स्पीड होती है खराब तो दिमाग के साथ इंग्लिश भी हो ही जाती है. दिमाग भी धीमे-धीमे काम करता है. हिन्दी-इंग्लिश-उर्दू सब मिक्स हो जाती है. वैसे भी आजकल के जमाने में ऑनलाइन रहना लाइफलाइन जैसा है. लेकिन मुसीबत तब होती है जब स्पीड कम मिलती है. अब स्पीड कम होने के बहुत से कारण हो सकते हैं. उन पर फिर कभी और बात करेंगे. आज पहले ये जान लेते हैं कि स्पीड कितनी मिल रही है वो कैसे पता चलेगा. देखें वीडियो.