लुका छुपी : मूवी रिव्यू
एक बार देखे जाने की वजहें बता रहे हैं हम.
छोटा शहर, मिडिल क्लास फैमिली और एक टैबू इशू. एक फिल्म बनाने के लिए इतनी चीजें पर्याप्त हैं. पिछले दिनों कई ऐसी फिल्में बन चुकी हैं और आगे कई आने वाली भी हैं. 'लुका छुपी.' कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की ये फिल्म भी उसी वाले ट्रेंड में फिट होगी. देखिए 'लुका छिपी' का फिल्म रिव्यू.