तुमने कभी देखा है खाली कटोरों में वसंत का उतरना?
हिंदी में प्रेम पर कविता को एकदम सरल तरीके से पेश करने वाले केदारनाथ सिंह चले गए
‘जाना हिंदी की सबसे खौफ़नाक क्रिया है’ कहने वाले केदारनाथ सिंह ने 19.03.18 को अपने लिखे को चरितार्थ करते हुए हम सबको हमेशा के लिए छोड़ के चले गए. केदारनाथ सिंह की कविता में एक ओर देहाती संवेदना तो दूसरी और शास्त्रीयता दोनों ही झांकती रहती हैं. न कभी इन्हें परंपरा से परहेज रहा, न ही आधुनिकता का बुखार चढ़ा. इन्हीं सारी बातों का खूबसूरत बयां है उनकी ये कविता ‘बनारस’.