The Lallantop
Logo

DPS सिराज ने खोली बदतमीज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज की पोल

भारत ने ये मैच तीसरे दिन के पहले सेशन में ही गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दस विकेट की जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी. हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.

Advertisement

मोहम्मद सिराज के साथ एडिलेड में ग़लत हो गया. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट सेलिब्रेट करते DSP साब को बल्लेबाज ने सुना दिया. बदले में उसे निकल जाने का अग्रेसिव इशारा किया. और फिर दिन का खेल खत्म हुआ तो जनाब हेड बवाल और बढ़ा गए. हेड ने सारी गलती सिराज की बता दी. वह जाने किस बात पर गुस्सा हो गए. DSP साब ने पंजाब पुलिस में DSP बनने से इनकार करने वाले हरभजन सिंह से बात करते हुए अपना पक्ष रखा. स्टार स्पोर्ट्स पर हुई इस चर्चा में सिराज बोले कि मुझे तो बोलिंग करने में बहुत मजा आ रहा था. बहुत अच्छा बैटल चल रहा था क्योंकि वो बहुत ही अच्छी बैटिंग किया. देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement