महिला क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम रखने वाली इस क्रिकेटर का नाम है डिएंड्रा डॉटिन. डॉटिन ने ना सिर्फ T20 में सबसे पहले शतक लगाया था, बल्कि सबसे तेज शतक भी इनके ही नाम है. डिएंड्रा के बारे में एक चीज काफी इंट्रेस्टिंग है. वो क्रिकेट के साथ डिस्कस थ्रो, जैवलिन, शॉट पुट में भी नेशनल लेवल तक खेली हैं. और इन खेलों में डिएंड्रा के नाम कई गोल्ड मेडल भी हैं. वेस्ट इंडीज़ से आने वाली ये क्रिकेटर एम एस धोनी और विरेंदर सहवाग जैसे इंडियन क्रिकेटर्स की तगड़ी फैन है. देखें वीडियो
डिएंड्रा डॉटिन की बल्लेबाजी की वो पारियां, जो बताती हैं कि उन्हें क्यों धोनी-सहवाग पसंद हैं?
इस लड़की का फंडा सिंपल है- 'मैदान पर आओ, गेंद को पूरी ताकत से मारो.'
Advertisement
Advertisement
Advertisement