The Lallantop
Logo

IPL में वापसी होते ही तोड़े कई रिकॉर्डस, सब कह रहे कमबैक हो तो करुण नायर जैसा!

DC vs MI मैच में Karun Nair ने 7 साल बाद IPL में फिर फिफ्टी लगाई. लेकिन उनके आउट होने के बाद DC के बल्लेबाज भी ढह गए.

Advertisement

DC vs MI. IPL 2025 के 29वें मैच को करुण नायर (Karun Nair) ने खास बना दिया. कमबैक IPL के अनकैप्ड दिग्गजों में से एक करुण का. IPL मैच में करुण 69 नंबर की जर्सी पहने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर उतरे. 1077 दिनों के बाद करुण को IPL में मौका मिला. उन्होंने अंतिम बार 2022 में IPL मैच खेले थे. तब वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख‍िलाफ कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए उतरे थे. अब मौका भी था और दस्तूर भी. करुण ने इस मौके को दोनों हाथ से लपका. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement