नीतीश कुमार के राज्य में फ़र्ज़ी अंगूठे लगाकर बन रहे थे पुलिस कॉन्स्टेबल
बिहार का सिपाही भर्ती घोटाला, जिसमें 235 सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
29 जुलाई, 2017. बिहार सरकार ने 9839 सिपाहियों की भर्ती के लिए आवेदन निकाला. ये आवेदन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गले की फांस बन गया है. मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.हुआ यूं कि लिखित परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए. कई ऐसे थे, जो दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे. ऐसा इस वजह से पकड़ा गया, क्योंकि फॉर्म में भरे गए उनके थंब इंप्रेशन और फोटो परीक्षा में लिए गए थंब इंप्रेशन और फोटो से मेल नहीं कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement