The Lallantop
Logo

कोरोना वायरस की वजह से शिप में फंसे लोगों को टाइम पास के लिए फ्री पॉर्न का ऑफर

जापान के क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस में फंसे हुए हैं 3711 लोग.

Advertisement
जापान का योकोहामा पोर्ट. यहां एक क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस पिछले कई दिनों से चर्चा में है. कोरोना वायरस की वजह से 3,711 लोग पिछले कई दिनों से इसमें फंसे हुए हैं. इसमें करीब 220 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं. जिसमें तीन भारतीय भी शामिल हैं. शिप में कुल 138 भारतीय हैं. वायरस आगे न फैले इसके लिए शिप को अलग रखा गया है. लोग इतने दिनों से फंसे हुए हैं तो पैनिक भी हो रहे हैं. इस बीच एक एडल्ट वेबसाइट ने यात्रियों के लिए पॉर्न स्टार्स के साथ फ्री वेबकैम सेशन का ऑफर दिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement