चिली फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने कहा है कि उसने फीफा से शिकायत की है कि इक्वाडोर के बायरन कैस्टिलो कोलंबियाई हैं और उन्होंने अपना जन्म प्रमाण पत्र जाली बनाया है. इससे फुटबॉल जगत में भारी कोहराम मच गया है. अगर इक्वाडोर कतर विश्व कप 2022 से बाहर हो जाता है, तो चिली उसकी जगह ले लेगा. इस बीच, पेरू पांचवें स्थान पर बना रहेगा और उसे प्लेऑफ की लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना होगा. देखें वीडियो.
बायरन कैस्टिलो कोलंबियाई से हैं या इक्वाडोर से, जल्द फैसला सुनाएगा फीफा
अगर इक्वाडोर कतर विश्व कप 2022 से बाहर हो जाता है, तो चिली उसकी जगह ले लेगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement