छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित सुकमा जिला. यहां 17 मई को सुरक्षा बलों के नए कैंप को हटाने के विरोध में जमकर बवाल हुआ. सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई. फोर्स का कहना है कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया था. जवानों ने इसपर जवाबी कार्रवाई की थी. वहीं गांव वालों का कहना है कि पुलिस ने प्रदर्शन को बंद कराने के लिए गोलियां चलाईं. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. ऐसा बताया गया कि गुस्साए गांव वालों ने आसपास के कई पेड़ों को काटकर आग लाग दी है. जवानों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. देखिए वीडियो.