भारत-पाक मैच से वायरल हुई महिला भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाना चाहती है
रिज़ला रेहान ने कहा कि वो खुद को मिले इस अटेंशन से काफी खुश हैं.
Advertisement
रिज़ला रेहान कराची की रहने वाली हैं. पिछले कुछ वक्त से दुबई में रह रही हैं. भारत-पाकिस्तान के मुकाबले वाले दिन वो स्टेडियम में बैठकर मैच देख रही थीं. कैमरा ने रेंडम उनके ऊपर फोकस किया. टीवी पर मैच देख रहे लोगों ने रिज़ला को देखा. फिर इस मोमेंट की क्लिप दोनों मुल्कों में सोशल मीडिया पर शेयर होने लगी. वीडियो में जानिए क्या कहा रेहान ने अपने फेमस होने को लेकर.
Advertisement
Advertisement