विराट कोहली. टीम इंडिया के कप्तान हैं. विश्व के सबसे चर्चित क्रिकेटर्स में से एक. कोहली कुछ करें या ना करें, चर्चा में बने रहते हैं. आजकल कोहली कम से कम दो वजहों से चर्चा में हैं. पहली तो उनकी कप्तानी, जिस पर सोशल मीडिया रोज सवाल उठा रहा है. और दूसरी वजह है पैटरनिटी लीव. विराट अगले साल पिता बनने वाले हैं और इसके लिए उन्होंने BCCI से पैटरनिटी लीव मांगी थी. BCCI ने उनकी बात मान ली और अब वह ऑस्ट्रेलिया टूर के पहले टेस्ट के बाद घर वापस आ जाएंगे. देखिए वीडियो.
विराट कोहली का पैटरनिटी लीव में नाम आया, तो सुनील गावस्कर ने क्या कहा?
कोहली कुछ करें या ना करें, चर्चा में बने रहते हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement