स्टुअर्ट ब्रॉड. भारत में पॉपुलर हुए 2007 के T20 वर्ल्ड कप से. जब युवराज सिंह ने उन्हें एक ही ओवर में छह छक्के मारे. अब ब्रॉड क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं और अपनी रिटायरमेंट पर बात करते हुए उन्होंने इस ओवर का भी ज़िक्र किया. और इसके कुछ वक्त बाद युवी ने भी उन्हें रिटायरमेंट की बधाई दी.
छह छक्के मारने वाले युवराज ने ब्रॉड की रिटायरमेंट पर क्या कहा?
ब्रॉड ने भी याद किए युवी के छह छक्के.


युवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा,
'सम्मान स्वीकार करिए स्टुअर्ट ब्रॉड. एक कमाल के टेस्ट करियर की बधाई. लाल गेंद के सबसे बेहतरीन और डरावने बोलर्स में से एक और एक असली लेजेंड. आपकी यात्रा और दृढ़निश्चय प्रेरणास्त्रोत रहे हैं. आगे के लिए शुभकामनाएं ब्रॉडी.'
इससे पहले ब्रॉड ने उस कुख्यात ओवर की बात करते हुए कहा था,
'जाहिर तौर पर वह एक काफी मुश्किल दिन था. मैं 21 या 22 का रहा होऊंगा. मैंने काफ़ी कुछ सीखा. मुझे समझ आया कि एक इंटरनेशनल परफॉर्मर के रूप में मैं काफी छोटा था. मैं अपनी तैयारियों में ऐसे ही कूद पड़ता था, बोलिंग से पहले कोई रुटीन नहीं, बिल्कुल फ़ोकस ही नहीं.'
ब्रॉड ने ये भी कहा कि उस अनुभव ने उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत बनाया, लेकिन वह चाहते हैं कि काश यह ना हुआ होता. ब्रॉड बोले,
'उस अनुभव के बाद मैंने एक नया मोड बनाना शुरू किया, जिसे मैं वॉरियर मोड कहता हूं. अंततः मैं यही चाहता हूं कि काश ऐसा ना हुआ होता. जिस बात ने मेरी सच में काफ़ी मदद की, वह ये थी कि इस मैच का कोई अर्थ नहीं था.
इसलिए मुझे ऐसा नहीं महसूस हुआ कि मेरे चलते इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. लेकिन मैं सोचता हूं कि इसने मुझे वह कंपटीटर बनाया जो मैं आज हूं. इसने मुझे आगे धकेलने में बड़ा रोल प्ले किया.'
इससे पहले, ब्रॉड ने 29 जुलाई, शनिवार को ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रिटायर होने की घोषणा की थी. ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
‘कल या फिर सोमवार को मेरा क्रिकेट का आखिरी गेम होगा. यह एक कमाल की यात्रा रही है. नॉटिंघम और इंग्लैंड के बैज़ पहनना बहुत गर्व की बात है. मैं क्रिकेट को अभी भी उतना ही प्यार कर रहा हूं जितना पहले करता था. यह एक कमाल की सीरीज़ रही है.
मैंने हमेशा ही टॉप पर फ़िनिश करना चाहा है और यह सीरीज़ सबसे ज्यादा मज़ेदार और एंटरटेनिंग सीरीज़्स में से एक रही है. मैंने पिछली रात स्टोक्स से और आज सुबह चेंजिंग रूम में ये बात बोली. ईमानदारी से कहूं तो यही सही वक्त लगा.'
37 साल के ब्रॉड का क्रिकेट करियर 17 साल तक चला. उन्होंने 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 T20I मैच खेले. ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया था. उनके नाम अभी तक 845 विकेट्स हैं. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अभी अपनी दूसरी पारी खेल रही है.
ब्रॉड टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वालों की लिस्ट में नंबर पांच पर हैं. वह 600 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ़ दूसरे पेसर हैं. ओवल टेस्ट में ही उन्होंने 150 ऐशेज़ विकेट्स भी पूरे किए. ब्रॉड ने चार ऐशेज़ सीरीज़ के साथ 2010 का T20 वर्ल्ड कप भी जीता था.
वीडियो: ऐशेज़ 2023 में जो रूट कैच मिस तो नहीं कर दिया?











.webp)



.webp)


