The Lallantop

BCCI की ऐसी तैयारी, वर्ल्ड कप से पहले ही खिसियाई टीम इंडिया!

बिना वॉर्म-अप के ही वर्ल्ड कप खेलेगा भारत.

post-main-image
बारिश के चलते एक भी वॉर्म-अप मैच नहीं खेल पाया भारत (BCCI/फ़ाइल)

ODI World Cup 2023 बस शुरू होने वाला है. BCCI की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जबकि टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे देश, वॉर्म-अप मैचेज़ के जरिए खुद को तैयार कर रहे हैं. यूं तो ये वॉर्म-अप मैच भारत को भी खेलने थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बारिश के चलते टीम इंडिया अपने दोनों ही वॉर्म-अप मैच नहीं खेल पाई. टीम को ये मैच गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में खेलने थे. और दोनों ही जगह बारिश ने इनका काम खराब कर दिया.

गुवाहाटी में भारत को इंग्लैंड से, जबकि त्रिवेंद्रम में नीदरलैंड्स से खेलना था. इन सबके चक्कर में भारत को अपने ही देश में हजारों किलो मीटर ट्रेवल अलग करना पड़ा. भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैच की सीरीज़ का तीसरा वनडे खेला. और फिर वहां से लगभग बाइस सौ किलोमीटर दूर गुवाहाटी पहुंची. यहां उन्हें इंग्लैंड से खेलना था. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. और ये मैच बस यहीं तक हो पाया.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के महारथी: जोहानसबर्ग में खून की उल्टी, वानखेडे तक लड़ता रहा चैंपियन!

बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. लंबे इंतजार के बाद मैच रद्द कर दिया गया. यहां से बिना गेम प्रैक्टिस के भारतीय टीम केरल पहुंची. गुवाहाटी से त्रिवेंद्रम की दूरी ढाई हजार किलोमीटर से ज्यादा है. त्रिवेंद्रम में कुल चार वॉर्म-अप मैच होने थे. जिनमें से सिर्फ़ एक मैच हो पाया. इसे भी बारिश के चलते छोटा करना पड़ा. त्रिवेंद्रम से टीम इंडिया बस प्रैक्टिस करके लौट गई.

# Team India Warm Up Matches

नीदरलैंड्स के खिलाफ़ होने वाला ये मैच भी बारिश से धुल गया. यहां तो टॉस भी नहीं हो पाया. बाद में कुछ देर के लिए बारिश रुकी भी, लेकिन कवर्स हटते-हटते दोबारा शुरू हो गई. और अंत में मैच रद्द करना पड़ा. भारत वर्ल्ड कप से पहले ना तो बोलिंग और ना ही बैटिंग कर पाया. भारत के अलावा सिर्फ़ नीदरलैंड्स ही ऐसी टीम रही जो बिना वॉर्म-अप खेले वर्ल्ड कप में उतरेगी.

BCCI की प्लानिंग पर लगातार सवाल उठ रहे थे. तमाम स्टेट असोसिएशंस ने वर्ल्ड कप शेड्यूल से नाराज़गी जताई थी. ये शेड्यूल बाद में बदला भी गया. हालांकि इस बदले हुए शेड्यूल से भी हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन खुश नहीं था. और अब अपनी ही टीम के लिए ऐसी प्लानिंग, निश्चित तौर पर चिंता का विषय है.

बात तैयारी की करें, तो टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन वनडे मैच की सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम ने ऑस्ट्रेलि

या को 2-1 से हराया. पहले दोनों मैच भारत ने बहुत आसानी के साथ जीते. हालांकि आखिरी मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हराया. इस सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया.

राजकोट में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट खोकर 352 रन बनाए थे. मिचल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारियां खेलीं. जवाब में भारत 286 रन पर ही सिमट गया. रोहित शर्मा ने 81, विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन बनाए.

वीडियो: रोहित और विराट की वायरल फोटो ने फ़ैन्स का दिन बना दिया!