The Lallantop

ODI वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ये 15 नाम तय, इस बड़े खिलाड़ी को नहीं मिला मौका!

रिपोर्ट के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से चर्चा के बाद टीम का चयन किया.

Advertisement
post-main-image
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) के लिए 15 नामों का चयन कर लिया है. द इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े देवेंदर पांडेय ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्शन कमेटी ने इन नामों का चयन 2 सितंबर को देर रात किया. हालांकि BCCI की तरफ से इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) और केएल राहुल को इस टीम में जगह दी गई है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को चुना गया है. जबकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा को टीम में मौका नहीं मिला है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर श्रीलंका गए हैं. जहां उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से विचार विमर्श के बाद टीम का चयन किया. ये मीटिंग एशिया कप में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हुई.

वनडे में लगातार खराब फॉर्म के बाद भी सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया. सूर्या का वनडे में औसत 25 से भी कम का है. जबकि शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को भी टीम में मौका मिला है.

Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए संभावित भारतीय टीम:

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल,  मोहम्मद शमी.

वनडे वर्ल्ड कप 2023

वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इसी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाना है. सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि टीम इंडिया का दूसरा लीग मैच 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.  ग्रुप स्टेज में इंडिया का आखिरी मैच 12 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच में भारत का सामना द नीदरलैंड्स से होगा.

वीडियो: IndvsPak मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा बल्लेबाजी में लाऊंगा बदलाव!

Advertisement

Advertisement