The Lallantop

तीन-तीन वर्ल्ड चैंपियंस को हरा दिया, फिर भी खुश क्यों नहीं हैं अफगानिस्तान के कोच?

अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में तीन जीत हासिल कर चुकी है. और सेमीफाइनल की दावेदार भी बनती जा रही है.

post-main-image
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को मिला चैलेंज (AP)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team). वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) में अफगानी टीम गजब का क्रिकेट खेल रही है. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम अब श्रीलंका के खिलाफ भी जीत हासिल कर चुकी है और टीम सेमीफाइनल की दावेदार भी बनती जा रही है. लेकिन टीम के सामने अगले मैच से पहले एक और चुनौती आ गई है. और ये चैलेंज टीम को मिला है अपने ही कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) से.

दरअसल, 30 अक्टूबर को खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका 241 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसे अफगानिस्तान ने 28 गेंद बाकी रहते सिर्फ 3 विकेट खोकर चेज कर लिया. हालांकि, टीम की शानदार जीत के तुरंत बाद ही कोच ट्रॉट ने प्लेयर्स को एक नया चैलेंज दे दिया है. 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान की जीत पर भज्जी के साथ नाचे इरफान, VIDEO देख दिल खुश हो जाएगा

ट्रॉट के मुताबिक प्लेयर्स अच्छा खेलने के बाद भी शतक नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में ये अगला टारगेट होना चाहिए. उन्होंने मैच के बाद कहा,

''अभी तक टीम के किसी भी प्लेयर ने शतक नहीं बनाया है. किसी ना किसी को लंबे समय तक जिम्मेदारी के साथ बैटिंग करते हुए शतक बनाना होगा. अब ये टीम के लिए अगली चुनौती है. और मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि प्लेयर्स आगे आने वाले मैच में ऐसा करके दिखाएंगे. उम्मीद है कि ऐसा अगले मैच में ही होगा.''

ट्रॉट ने आगे कहा,

''आप देख सकते हैं कि इस टूर्नामेंट के दौरान कई शतक बने हैं. गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने हाल ही में कुछ शतक लगाए हैं. हमारे मिडिल ऑर्डर के प्लेयर्स भी अच्छी फॉर्म में हैं. ऐसे में शतक लगाना हमारे लिए अगला टारगेट है.''

7 विकेट से मिली जीत

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. श्रीलंका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 46 रन की पारी खेली. कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रन का योगदान दिया. आखिर में तीक्ष्णा ने 31 गेंद पर 29 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिले. अजमतुल्लाह और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला.

टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने पहले ओवर में ही इन-फॉर्म गुरबाज का विकेट खो दिया. इसके बाद इब्राहिम जादरान ने 39 और रहमत शाह ने 62 रन की पारी खेलकर टीम की मैच में वापसी कराई. आगे का काम किया अजमतुल्लाह ओमजई और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने. अजमतुल्लाह ने नाबाद 73 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने नाबाद 58 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. 

अफगानिस्तान टीम 6 में से 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में तीन और लीग मुकाबले खेलने हैं. ये मैच नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. अगर अफगानिस्तान इन तीनों मुकाबलों में जीत हासिल कर लेती है, तो टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

वीडियो: मेन्यू में नहीं दिखी बिरयानी, पाकिस्तानी टीम ने जो किया, बुरा ट्रोल हो गए