The Lallantop

सहवाग ने इस टैलेंट को देख, अपने डेब्यू का किस्सा सुना दिया!

सौरव गांगुली की सलाह ने वीरू की जिंदगी बदल दी.

Advertisement
post-main-image
तिलक वर्मा पर क्यो बोले वीरू (फाइल फोटो)

IPL 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के पहुंचने के बाद कई फै़न्स मुंबई इंडियंस को धोनी के खिलाफ देखना चाह रहे थे. चेन्नई-मुंबई की राइवलरी ही कुछ ऐसी रही है. मुंबई ने अब तक पांच IPL ट्रॉफी अपने नाम की हैं, वहीं चेन्नई के कैबिनेट में चार ख़िताब हैं. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं. शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से गुजरात ने मुंबई के आगे 234 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया था. इस पहाड़ को चढ़ने की कोशिश सिर्फ दो बल्लेबाज़ों से दिखी. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा. एक तरफ जहां सूर्या टी20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज़ माने जाते हैं, वहीं तिलक के टैलेंट पर किसी को शक़ नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तिलक ने क्वालिफायर 2 में गुजरात के खिलाफ सिर्फ 13 बॉल में 43 रन कूट दिए थे. इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. 307 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले इस बल्लेबाज़ पर पूर्व भारतीय ओपनर और स्टार वीरेन्द्र सहवाग ने बड़ी बात कही है. सहवाग ने तिलक को नसीहते भी दी हैं. क्रिकबज़ से बात करते हुए सहवाग ने कहा -

‘उन्हें दो चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए - अपनी फिटनेस को बेहतर करने पर, और अपने स्किल्स और माइंडसेट पर. ऐसा अक्सर होता है कि आप जब लगातार क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तब आप वक्त के साथ खुद को बदलते हैं. पर जब आप क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, तब आपको अपनी फिटनेस और स्किल्स पर फोकस करना होता है. सूर्यकुमार यादव जैसे, तिलक ने भी अपने शॉट्स की खूब प्रैक्टिस की है.’

Advertisement

सहवाग ने आगे सौरव गांगुली और अपने डेब्यू से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा -

‘तिलक को अपनी कमजोरी पर काम करना चाहिए. उन्हें देख मुझे अपनी याद आती है. मैं जब इंडिया के लिए पहली बार खेल रहा था, तब शोएब अख़्तर ने मुझे आउट किया था. मैं जब तक बल्ला नीचे लाता, बॉल मेरे पैड से लग चुकी थी. तब दादा (सौरव गांगुली) ने मुझसे एक बात कही थी... वापस जाओ, पेस बॉलिंग के खिलाफ प्रैक्टिस करो. बेहतर तैयारी से वापस आओ. मैं मिडल ऑर्डर में खेलता था, मुझे स्पिन खेलना होता था, और जब तक फास्ट बॉलर्स बॉलिंग करने आते थे, मैं शतक बना चुका था. ऐसे ही, तिलक को भी अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना चाहिए.’

बता दें, IPL 2022 तिलक वर्मा का पहले IPL सीज़न था. उस सीज़न में तिलक ने अपनी टीम के लिए 14 मैच खेल सर्वाधिक 397 रन बनाए थे. IPL 2023 भी तिलक के लिए अच्छा रहा है. उन्होंने 11 मैच में 42 की औसत और 164 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं. तिलक को भारत के सबसे बेस्ट टैलेंट्स में से एक माना जा रहा है. 

Advertisement

वीडियो: विराट कोहली के शतक पर बात करते वीरेंद्र सहवाग ने जो कहा सुन फैन्स का दिल खुश हो जाएगा

Advertisement