एशिया कप 2025 का सुपर-4 का आखिरी मैच किसी फिल्म से कम नहीं था. मैच में कुल 404 रन बने लेकिन 20 ओवर खत्म होने के बाद भी विजेता का फैसला नहीं हो सका. आखिरकार इंडिया ने सुपर ओवर में यह मुकाबला जीत लिया. दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस जीत का पूरा श्रेय तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को दिया.
'जब कोई बल्लेबाज़ अंत...' सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ जीत का श्रेय इन दो खिलाड़ियों को दिया!
भारत ने सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया. वीरेंद्र सहवाग ने इस जीत का पूरा श्रेय दो युवा खिलाड़ियों को दिया.
.webp?width=360)

अभिषेक शर्मा जब भी बैटिंग करने आते हैं इंडिया को एक बेहतर शुरुआत देते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिन से सहवाग उनसे थोड़े नाखुश हैं. इसका कारण यह है कि वो अच्छी शुरुआत करने के बाद भी अपनी सेंचुरी नहीं बना पाते. मैच खत्म होने के बाद सोनी स्पोर्ट्स में सहवाग ने कहा,
हम लंबे समय से अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख रहे थे और सोचते थे कि बाकी बल्लेबाज़ कब लंबी पारी खेलेंगे. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 309 रन बनाए हैं. उनके और दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के बीच 48 रन का अंतर है. उन्होंने आज कमाल की बल्लेबाज़ी की और चारों दिशाओं में शॉट लगाए. उनका सेलिब्रेशन भी शानदार था. लेकिन मैं उनकी तरफ से एक शतकीय पारी देखना चाहता हूं.
श्रीलंका के सामने तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन की पारी खेली. उनके साथ संजू सैमसन ने भी मिडिल-ऑर्डर में इंडिया की कमान संभाली और 39 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने रन गति को बीच के ओवरों में धीमा नहीं होने दिया.
सहवाग ने दोनों की तारीफ करते हुए कहा,
इस मुकाबले में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बड़ी पारियां तो नहीं खेलीं लेकिन उनकी ये छोटी पारियां लाजवाब थीं, जिसकी बदौलत इंडिया 200 के पार पहुंच पाया. हालांकि तिलक वर्मा अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे. हमें हर समय यही देखा है कि जब कोई बल्लेबाज़ अंत तक टिकता है तो निश्चित रूप से बड़ा स्कोर बनता है.
सहवाग ने आगे कहा,
अगर पिछले कुछ मैचों की बात करें तो इनमें से कोई भी आखिरी ओवरों में बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर नहीं रुका. हालांकि तिलक वर्मा ने इस मैच में यह ज़िम्मेदारी ली और अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे. मैं कहूंगा कि यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि तिलक और संजू सैमसन फाइनल से पहले ही फॉर्म में आ गए हैं. अब फाइनल में भारत को इसका बहुत फायदा होगा.
बताते चलें कि भारत सुपर-4 में अपने सभी मैच जीतकर एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. अब उसका सामना 28 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. इससे पहले भारत एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से दो बार भिड़ चुका है और दोनों बार जीत भारत के नाम रही है.
(खबर हमारे इंटर्न साथी अंकित ने लिखी है)
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय क्रिकेटरों की आई प्रतिक्रिया, सचिन और सहवाग ने क्या बताया?