The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऐसी हरकतों के साथ कभी रोल मॉडल नहीं बन पाएंगे विराट कोहली?

DRS विवाद पर भड़के गौतम गंभीर.

post-main-image
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर के DRS विवाद पर भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिएक्शन ने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ गौतम गंभीर विराट की इस हरकत से खासा नाराज़ नज़र आ रहे हैं. उनका कहना है कि विराट ने बहुत गलत किया. एक कप्तान को ये सब शोभा नहीं देता. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर विराट ऐसे ही बिहेव करते रहे तो कोई भी उभरता हुआ खिलाड़ी उन्हें अपना रोल मॉडल नहीं बनाएगा. दरअसल हुआ ये कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर LBW आउट दिए गए. गेंद एल्गर के घुटने के नीचे लगी थी लेकिन डिसीजन रिव्यु सिस्टम यानी DRS ने दिखाया कि गेंद स्टंप्स के ऊपर से निकल जाती और एल्गर को नॉट आउट दे दिया गया. जिसके बाद कोहली बुरी तरह खिसिया गए. डिसीजन से फ़्रस्ट्रेट कोहली स्टंप माइक के पास गए और मैच के ब्रॉडकास्टर 'सुपरस्पोर्ट' पर बॉल ट्रैकिंग में गड़बड़ करने का इल्ज़ाम लगा दिया. जिससे गंभीर बिलकुल प्रभावित नहीं हुए. स्टारस्पोर्ट्स पर बात करते हुए गंभीर ने कोहली के इस रिएक्शन पर कहा,
'कोहली ने जो किया, वह वास्तव में बहुत बुरा था. जिस तरह उन्होंने स्टंप माइक के पास जाकर रिएक्ट किया वह बचकानी हरकत थी. आप एक अंतरराष्ट्रीय कप्तान से, एक भारतीय कप्तान से ऐसी उम्मीद नहीं करते हैं.'
इसके बाद गंभीर ने इसी मैच में मयंक अग्रवाल और कोहली के खिलाफ हुई अपील और उस पर आए DRS के कंट्रोवर्शियल फैसले का भी जिक्र किया. गंभीर ने सवाल उठाया कि विराट ने उस समय ऐसा रिएक्ट क्यों नहीं किया जब उनके खिलाफ हुई एक अपील पर उन्हें नॉट आउट दिया गया. जबकि रीप्ले देख कर ऐसा ही लग रहा था कि गेंद विराट के बल्ले को छूकर गई है. गंभीर ने मयंक के डिसीजन पर भी यही सवाल उठाया. गंभीर ने कहा,
'टेक्नोलॉजी जो करती है वह आपके हाथ में नहीं है. फिर तो आपको उस समय भी ऐसे ही रिएक्ट करना चाहिए था जब लेग साइड पर जाती हुई गेंद पर आपके खिलाफ विकेटकीपर के हाथों कैच आउट की अपील हुई थी. लेकिन डीन एल्गर ने इस तरह रिएक्ट नहीं किया. साथ ही मयंक अग्रवाल की अपील पर भी ऐसा ही हुआ. पहली नज़र में तो मयंक भी आउट ही लग रहे थे. लेकिन एल्गर ने उस समय भी ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. आप चाहें जो भी कहें, कि विराट अपने पूरे दिल से खेलते हैं. लेकिन इस मामले पर उन्होंने बहुत बढ़ा-चढ़ाकर रिएक्ट किया. आप इस तरह किसी के रोल मॉडल नहीं बन सकते. कोई भी उभरता हुआ क्रिकेटर इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखना चाहेगा, खासकर भारतीय कप्तान से.'
बता दें कि विराट के अलावा भारतीय गेंदबाज़ रवि अश्विन और बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भी कुछ इसी तरह से रिएक्ट किया था. अश्विन ने भी स्टंप माइक पर जाकर सुपरस्पोर्ट को निशाना बनाया जबकि राहुल ने स्टंप माइक पर कहा था कि 11 लोगों के खिलाफ पूरा देश खेल रहा है.