The Lallantop

BCCI से आ गया जवाब, विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलेंगे या नहीं?

साउथ अफ्रीका जा रहे हैं विराट.

Advertisement
post-main-image
भारतीय कप्तान विराट कोहली. फोटो: PTI
क्या विराट कोहली सही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे? क्या रोहित की टेस्ट से गैर-मौजूदगी से विराट कोहली नाखुश हैं. इस मुद्दे पर BCCI के एक अधिकारी ने जवाब दिया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के अधिकारी ने बताया है कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए किसी भी तरह की छुट्टी की अर्ज़ी नहीं दी है. T20 विश्वकप के बाद से विराट कोहली भारतीय T20 और वनडे टीम के कप्तान नहीं रहे हैं. विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 26 दिसंबर को सेंचुरियन से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ करेगी. जिसका आखिरी टेस्ट 15 जनवरी को केपटाउन में खत्म होगा. टेस्ट सीरीज़ के बाद 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई में क्वारंटीन हुए हैं. हालांकि विराट ने क्वारंटीन होने में देरी की है. मंगलवार को भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टेस्ट टीम से बाहर होने की खबर आई. तो ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि विराट कोहली भी अपने परिवार के लिए वनडे सीरीज़ से ब्रेक ले सकते हैं. इस पूरे मामले पर BCCI के एक अधिकारी ने बिना नाम बताए बताया है कि
'अब तक कोहली ने वनडे सीरीज़ से छुट्टी के लिए BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली या सेक्रेटरी जय शाह को कोई भी आवेदन नहीं दिया है. लेकिन अगर बाद में कुछ भी होता है, भगवान ना करें वो चोटिल होते हैं. तो वो अलग मामला होगा.'
उन्होंने ज़ोर देकर ये बात कही है कि अभी की स्थिति में विराट पूरा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा,
'आज की जो स्थिति है उसके हिसाब से वो 19, 21 और 23 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं.'
BCCI के अधिकारी ने इस मामले के साथ-साथ ये भी बताया कि बायो बबल की वजह से खिलाड़ियों के परिवार भी खिलाड़ियों के साथ ही सेम फ्लाइट से साउथ अफ्रीका रवाना हो रहे हैं. उन्होंने कहा,
'कप्तान भी अपने परिवार के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. लेकिन हां अगर उन्हें टेस्ट सीरीज़ के बाद बबल में असहज महसूस होता है तो वो चयनकर्ताओं के चेयरमेन और सेक्रेटरी जय शाह को इस मामले में सूचित कर सकते हैं.'
दरअसल सोशल मीडिया पर चर्चा है कि विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के बर्थडे के चलते वनडे सीरीज़ से ब्रेक ले सकते हैं. वामिका 11 जनवरी को एक साल की होने जा रही हैं ऐसे में उस वक्त विराट कोहली टेस्ट सीरीज़ का आखिरी टेस्ट खेल रहे होंगे. जो कि उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच भी है. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ के बाद विराट फैमिली के साथ एक छुट्टी प्लान कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement