The Lallantop

विराट रणजी में लौटे, हजारों की भीड़ में क्या कर पाए कोहली?

विराट कोहली रणजी ट्रॉफ़ी में लौट आए हैं. सालों बाद उन्होंने दिल्ली के लिए रणजी मैच खेला. इस मैच को देखने के लिए हजारों लोग स्टेडियम भी पहुंचे. लेकिन इन लोगों को निराश करते हुए कोहली सस्ते में निपट गए.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली का विकेट हिमांशु सांगवान को मिला (PTI File, Screengrab)

विराट कोहली रणजी ट्रॉफ़ी में वापसी सफल नहीं बना पाए. रेलवे के खिलाफ़ खेलते हुए विराट पहली पारी में सिर्फ़ छह रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रेलवे के बोलर हिमांशु सांगवान ने बोल्ड मारा. इससे पहले, दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बोलिंह चुनी थी. पहले बैटिंग करते हुए रेलवे ने 241 रन बनाए. विकेट-कीपर उपेंद्र यादव ने 95 रन का योगदान दिया. दिल्ली के लिए नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने तीन-तीन, सिद्धांत शर्मा और मनी ग्रेवाल ने दो-दो विकेट लिए.

Advertisement

इसके बाद आई दिल्ली की बैटिंग. पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो इन्होंने एक विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे. अर्पित राणा 11 रन के टोटल पर 10 रन बनाकर आउट हुए. जबकि सनत सांगवान नौ और यश धुल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो कोटला फिर भर गया. इस बार तो पहले से ज्यादा फ़ैन्स ग्राउंड में मौजूद थे. और सभी को विराट की बैटिंग का इंतजार था. और ये इंतजार खत्म हुआ 13 ओवर से ज्यादा के खेल के बाद. जब राहुल शर्मा ने यश ढुल को LBW किया. यश 32 रन बनाकर आउट हुए. फिर 12 साल बाद, विराट कोहली रणजी ट्रॉफ़ी में बैटिंग पर आए.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा चले पाकिस्तान... वहां की मीडिया ने क्या दावा कर दिया?

Advertisement

इन्होंने जो पहली तीन गेंदें खेलीं, उसमें से दो नो बॉल थीं. कोहली सहज नहीं लग रहे थे. लगातार उन्हें विकेट से दूर खींचा जा रहा था और वह खिंच भी रहे थे. कुणाल यादव ने तो छठे स्टंप की गेंदों पर उन्हें लगातार दो बार बीट किया. पहली 11 गेंदों के बाद कोहली के खाते में सिर्फ़ दो रन थे. फिर आए हिमांशु सांगवान. दो गेंदें लगातार विकेट के बाहर डाली गईं. तीसरी गेंद, फुल लेंथ ऑफ़ स्टंप के बाहर. कोहली इस पर झपट पड़े. ताकत और स्टाइल का मिक्स बनाते हुए उन्होंने कमाल का स्ट्रेट ड्राइव मारा. सीधे चार रन.

इस पारी में यही कोहली का इकलौता बढ़िया शॉट रहा. अगली गेंद. ऑफ़ स्टंप के बाहर, फ़ुल लेंथ. कोहली ड्राइव के लिए गए. लेकिन बैट-पैड में बढ़िया गैप छूट गया. इसी गैप से अंदर आते हुए गेंद ने उनका ऑफ़ स्टंप उड़ा दिया. बेहद आक्रामक सेलिब्रेशन के साथ हिमांशु ने कोहली को वापस भेजा.

वीडियो: गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने से पहले कोहली से नहीं ली गई सलाह!

Advertisement

Advertisement