The Lallantop

अकेले ही पूरी अफ्रीकन टीम से क्यों भिड़े किंग कोहली?

ये फोटो आपने देखी क्या?

Advertisement
post-main-image
DRS के फैसले के बाद साउथ अफ्रीकी टीम से बात करते भारतीय कप्तान विराट कोहली (क्रेडिट: KKR ट्विटर)
भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का है. वीडियो में भारतीय कप्तान कोहली पूरी साउथ अफ्रीकी टीम के सामने अकेले खड़े नजर आ रहे हैं. और इसमें अफ्रीकी टीम और कोहली के बीच कुछ बातचीत होती भी दिख रही है. जहां पूरी अफ्रीकी टीम के चेहरे पर एक निराशा है, वहीं कोहली मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो उस समय का है, जब कैच आउट की एक अपील पर डिसिजन रिव्यू सिस्टम यानी DRS द्वारा भारतीय कप्तान को नॉट आउट करार दिया गया. भारत की पारी का 52वां ओवर चल रहा था. साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डुएन ओलिवियर गेंदबाज़ी कर रहे थे और उनके सामने थे कोहली. अपने पैरों की तरफ आई इस गेंद को कोहली फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो पाया. पूरी अफ्रीकी टीम ने जोरदार अपील की, अम्पायर ने आउट नहीं दिया. जिसके बाद कप्तान एल्गर ने DRS ले लिया. # Virat Kohli vs South Africa DRS में दिखा कि जब गेंद कोहली के बल्ले के पास से निकली, तो अल्ट्राएज पर हल्की सी हरकत हुई. वहीं जब गेंद कोहली के थाई पैड के क़रीब से निकली, तब भी अल्ट्राएज पर हरकत हुई. हालांकि ये हरकत पिछली के मुक़ाबले थोड़ी ज्यादा थी. थर्ड अंपायर ने कई बार पूरे मामले को स्लो मोशन में देखा और अंत में ये फैसला लिया कि कोहली नॉट आउट हैं. जिसके बाद पूरी अफ्रीकी टीम हताश नज़रों से कोहली की तरफ देखने लगी. कोहली ने भी उन्हें देखा और कुछ कहा. कोहली की प्रतिक्रिया से ऐसा लगा मानो वो कह रहे हों कि वो आवाज उनके जूते के नीचे लगे स्पाइक्स के मैदान पर रगड़ने से आई है. जिसके बाद कप्तान कोहली मुस्कुराते हुए एल्गर से कुछ कहते हैं. लेकिन फैसले से नाखुश एल्गर गर्दन हिलाते हुए स्लिप में फील्डिंग करने पहुंच जाते हैं. कोहली और अफ्रीकी टीम के क्या बात हुई, नहीं मालूम. लेकिन सोशल मीडिया पर फ़ैन्स ने इसे अपना एंगल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ट्विटर पर एक फैन ने एक वीडियो लगाते हुए लिखा कि,
'फ्रेंडली चैट करने से कोहली कभी नहीं कतराते हैं. कोहली के नए साल की शुरुआत एक मुस्कान के साथ हुई है.'
IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस मामले की एक फोटो शेयर कर अपने फै़न्स से पूछा कि वे कोहली की इस पारी को कितने नंबर देंगे. जिसपर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,
'ये 79 रन, 100 से कहीं बेहतर हैं. निराश हूं पर क्या शानदार पारी थी. इस बार भी इंडिया को प्रेशर से निकाला. कोहली को दूसरे छोर से सिर्फ सपोर्ट चाहिए था जो उन्हें नहीं मिला. मैं RohiRat की पारियां मिस करता हूं. ये दोनों साथ में एक आग की तरह हैं. वैल प्लेड कैप्टेन. तुम सच में बेस्ट टेस्ट कप्तान हो.' 
बता दें कि इस घटना के बाद कोहली ने अपनी पारी में 40 रन और जोड़े. इस पारी में उन्होंने कुल 79 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement